A2Z सभी खबर सभी जिले की

उपखंड अधिकारियों ने जिले में विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों चिन्हित कर जर्जर भवनों में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा, 26 जुलाई। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारियों ने शनिवार को जिलेभर में बरसात के मौसम को देखते हुए विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को चिह्नित किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना करते हुए जर्जर भवनों में किसी भी स्थिति में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए।

दौसा उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया ने दौसा एवं सैंथल के प्रधानाचार्यों (पीईईओ) की बैठक ली। उन्होंने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जर्जर कमरों को सील करने एवं वहां से बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय दौसा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालकिशन का बास (कालाखोह) एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी रेगरान (बाने का बरखेड़ा) का निरीक्षण कर संस्था प्रधानों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सीताराम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उनके साथ उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी लूनिया ने गत रात्रि को हुए भारी बारिश के मद्देनजर शनिवार सुबह नगर परिषद के अधिशासी अभियंता के साथ दौसा शहर का दौरा कर पानी निकासी का जायजा लिया।

Related Articles

नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा ने बड़गाँव, लाड़ली का बास, ठिकरिया, श्यालावास, आलूदा एवं छारेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी स्कूल बैरवा की ढाणी (आलूदा) के भवनों का निरीक्षण कर जर्जर कमरों में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने तथा सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लवाण उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय विद्यालय देवरी रोड लवाण, उच्च प्राथमिक विद्यालय खंडेवल (खानवास), मोहनपुरा, टीबा वाली ढाणी (रजवास) तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांदोलाव एवं फाटक्यावास और मां बाड़ी प्राथमिक शिक्षा केंद्र बीड़ की ढाणी के भवनों का जायजा लेकर विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

बसवा उपखंड अधिकारी रेखा मीणा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा के साथ करनावर, फुलेला, अगावली, चीमापुरा एवं कोलाना इत्यादि स्कूलों का फील्ड विजिट किया। उन्होंने जिन स्कूलों के पुराने भवन जर्जर अवस्था में पाए गए, वहां बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें शिफ्ट करने अन्यथा छुट्टी करने के लिए संस्था प्रधान को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल्स का डिटेल्स सर्वे करवाकर रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए भिजवाई जाएगी।

बांदीकुई उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को क्षेत्र के विद्यालयों के भवनों के निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता भांवती में छत पर बारिश का पानी जमा होने के कारण कमरों की छत से बारिश का पानी टपकता हुआ मिला, जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को छत की सफाई करवाने एवं विद्यार्थियों को अन्य दूसरे कमरे में बैठाने के निर्देश दिये। पीएम श्री स्व. श्री बीएन जोशी राउमावि बांदीकुई में दूसरी मंजिल पर स्थित कमरों की छतों पर दरारें पायी गयी, जिस पर उन्हें विद्यार्थियों को दूसरे कमरों में बैठाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में कम्प्यूटर लैब एवं टॉयलेट में दीवारों से प्लास्टर गिर रहा था। इसके पीछे स्थित दूसरे भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण इस भवन को बंद कर विद्यार्थियों को आगे वाले भवन में बैठाने के निर्देश प्रदान किये।

उपखंड अधिकारी राजावत के निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय जागीर बांदीकुई में छत पर बारिश का पानी जमा होने के कारण कमरों की छत से पानी टपक रहा था, जिस पर उन्होंने छतों की सफाई करवाने के निर्देश प्रदान किये। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जागीर बांदीकुई में छत पर बारिश का पानी जमा होने के कारण कमरों की छत से पानी टपक रहा था एवं छत पर दरारे थी, जिस पर छतों की सफाई करवाने एवं विद्यार्थियों को अन्य कमरे में बैठाने के निर्देश प्रदान किये। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़ बिशनपुरा में पोषाहार कक्ष (रसोई) एवं भवन में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र कक्ष की स्थिति जर्जर होने के कारण उनको बंद करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांदीकुई के माध्यम से जर्जर भवन, छत, बरामदे, दीवार आदि की निर्धारित प्रारूप में सूचना भिजवाने तथा जर्जर भवनों एवं कमरों में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने के निर्देश दिये गये।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!