
बानसूर कस्बे के नारायणपुर रोड पर संचालित द एक्सीलेंट एकेडमी के चार होनहार विद्यार्थियों गौरव, मंजीत, लक्की और नितेश ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्था के निदेशक सुबेसिंह यादव ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी है और कहा है कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। एकेडमी प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।