A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

दबंग युवक ने युवती का बाल घसीटकर नाली में डुबाकर पीटा

दबंग युवक ने युवती का बाल घसीटकर नाली में डुबाकर पीटा

प्रतापगढ़।आबादी जमीन को जबरन कब्जा करने के विवाद में दबंग युवक ने युवती का बाल घसीटकर नाली में डुबाकर जमकर मारापीटा और लात घूंसो से भी मारा। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।उल्टा युवती पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।
सांगीपुर थाना के लखनपुर सूर निवासिनी कावेरी सरोज पुत्री श्याम बिहारी सरोज ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि घटना 22 जून 24 शाम छः बजे की है। पीड़िता अपने घर बैठी हुई थी तो गांव के शनि कुमार विश्वकर्मा व उनके छोटे भाई अरविन्द कुमार विश्वकर्मा जातिसूचक शब्द के साथ गालियां दे रहे थे। पीड़िता के मना करने पर लोगों ने मारपीट किया। पीड़िता के चिल्लाने पर बचाव करने आई पूजा सरोज समेत तीन लड़कियों को शनि कुमार, अरविन्द कुमार ने लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिया। घायलों का ईलाज सीएचसी सांगीपुर में करवाया गया।
उक्त प्रकरण में प्रतिवादी शनि कुमार विश्वकर्मा की तहरीर पर घटना दिनांक 22 जून को वादिनी कावेरी सरोज आदि पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया जबकि वादिनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया गया था। मामला उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में आने पर वादिनी कावेरी सरोज की तहरीर पर 23 जून को मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के सहन दरवाजे आबादी जमीन को कब्जा करने को लेकर प्रतिवादी लड़ाई झगड़ा करता रहता है। पीड़िता का उक्त ज़मीन पर पूर्व से कब्जा बताया जा रहा है।सांगीपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!