
मां-बेटे सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़। मार-पीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मां बेटे सहित चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ नामजद मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के वरदैत कैथादाडी़ गांव निवासी उमेश कुमार वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा लड़का अंकित वर्मा अपने बाग में आम तोड़ने गया था कि गांव के ही इंद्रजीत पुत्र संतराम व गुड्डी देवी व पुत्री संतराम व सोना देवी पत्नी संतराम व प्रिंस पुत्र साहेब दीन एक राय होकर गालियां देते हुए मारने लगे जब मैं पूछने गया तो यह लोग लाठी-डंडे लेकर मुझे दौड़ा लिए और जान से मार डालने की धमकियां दी। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।