
जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डण्डे, दस के खिलाफ गंभीर धाराओं में क्रास केस
लालगंज, प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास, दलित उत्पीडन समेत घर में घुसकर मारपीट का केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना के लखनसूरपुर निवासी स्व. रामेश्वर के पुत्र शनि विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार को शाम लगभग साढ़े छः बजे उसकी बहन घर के अंदर कामकाज कर रही थी। जमीनी विवाद को लेकर पडोस के श्यामबिहारी की पत्नी सीता देवी व कावेरी, बबलेश तथा पूजा पुत्रीगण श्यामबिहारी एवं सतन के पुत्र शादी लाल ने एकराय होकर लोहे की राड़ से जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए घर के अंदर घुसकर उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर चुटहिल कर दिया। हमले में पीडित की बहन बेहोश हो गयी। बीचबचाव में आरोपियों ने पीड़ित को भी मारापीटा। शोरशराबा होने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, घर में घुसकर मारपीट का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की कावेरी सरोज पुत्री श्यामबिहारी ने दी गई तहरीर में कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपी शनि विश्वकर्मा, अरविन्द तथा रूबी विश्वकर्मा, सीता विश्वकर्मा व नीतू विश्वकर्मा पत्नी शनि ने पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों को लाठी डण्डे से मारापीटा। विरोध करने पर आरोपी घर में घुस गये और जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट की। पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपियो ने गृहस्थी के सामान में तोडफोड की। आरोपियों ने शिकायत करने पर पीडिता व परिवार के सदस्यों को जानलेवा धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शनि समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा व तोडफोड समेत दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ मनीष का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से केस दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।