
💝 शाबाश कैशव! 💝
नोहर!नैत्रहीनता को धता बताते हुए कैशव पंडा नें सीनियर परीक्षा 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की सभी विषयाध्यापकों सहित प्राचार्य राजकीय सी.मा.वि.नोहर व सभी गुरुजनों का हार्दिक आभार जिनका योगदान कैशव को सदैव उत्साहित करनें में रहा।सभी सहपाठी छात्र-छात्राओं का भी हार्दिक आभार जिनके सहयोग नें कैशव को हमेशा प्रेरणा दी। हर्ष भौजक पुत्र पवन भौजक का भी धन्यवाद जिसनें कैशव का परीक्षा में लेखन कार्य कर कैशव की सफलता में सहयोगी बनें। केशव मेरे मित्र पंकज पंडा का पुत्र है… हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं….