
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी 18अप्रैल 2024 को दुर्गावती थाने में लिखित आवेदन दिया गया था आवेदन कर्ता फाइनेंस लिमिटेड मोहनिया में कार्यरत कुश कुमार सिंह पिता राजदेव सिंह करमाही थाना राजपुर जिला रोहतास के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था की 150787 रुपए और मोबाइल,टैब बायोमैट्रिक,बैग पर्स के अलावा अन्य सामान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लुट का मामला दर्ज कराया था इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए आंचल अधिकारी मोहनिया और दुर्गावती थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा एक टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के द्वारा पता कर मोबाइल जप्त कर लिया गया और उसी के आधार पर कुश कुमार सिंह से जब पुछ ताछ किया गया तो झुठे लुट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुझे आनलाईन सट्टा खेलने की आदत थी जिसमें 8,से 10 लाख रुपए हार चुका हुं और मेरी ज़मीन भी गीरवी पड़ी है इसी ज़मीन को छुड़ाने के लिए दबाव डाला जा रहा था तो मैंने यह प्लान रचा था वहीं वादी के निशान देही पर सारा सामान बरामद किया गया और कुश कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है