

2024 का पांचवा महीना मई शुरू हो गया है। तीज त्यौहार के नजरिए से इस महीने में कई बड़े व्रत पर्व आएंगे जानिए मई में किस व्रत पर्व पर कौन-कौन से शुभ काम किया जा सकते हैं…….
. शनिवार 4 मई को वरूथनी एकादशी व्रत है यह इस मई महीने का पहला बड़ा व्रत रहेगा। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत करें पूजा करें और मौसमी फल जैसे आम तरबूज खरबूज का दान करें।
. वैशाख मास की अमावस्या दो दिन रहेगी। मंगलवार 7 मई को श्राद्ध अमावस्या और बुधवार 8 में को सुनवाई अमावस्या रहेगी। मंगलवार को घर के पित्र देव के लिए श्राद्ध और तर्पण आदि शुभ कार्य करें। बुधवार को पवित्र नदियों में स्नान और नदी के किनारे दान पुण्य करें।
. शुक्रवार 10 मई को अक्षय तृतीया परशुराम प्रकट उत्सव मनाया जाएगा इस दिन किए गए दान पुण्य का अक्षय फल मिलता है। अक्षय फल यानी ऐसा पुण्य जिसका असर जीवन भर बना रहता है। इस दिन जल का दान करें जरूरतमंद लोगों में जूते चप्पल और छाते का दान करें।
. शनिवार 11 मई को विनायक की चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। यह व्रत भगवान श्री गणेश जी के लिए किया जाता है। गणेश जी की विशेष पूजा करें अगर पूजा और व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो गणेश जी को दूर्वा जरुर चढ़ाएं।
. मंगलवार 14 मई को वृष संक्रांति है। सूर्य मेष राशि से मिलकर वृष राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन सूर्य भगवान की पूजा के साथ दिन की शुरुआत करें।
. गुरुवार 16 मई को सीता नवमी है। इस दिन श्री राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की विशेष पूजा करें। अपने समय अनुसार रामायण का पाठ जरूर करें।
. गुरुवार 13 मई को बुद्ध जयंती वैशाख पूर्णिमा है। इस दिन वैशाख मांस खत्म हो जाएगा। पूर्णिमा पर पवित्र नदियों जैसे गंगा, जमुना, नमर्दा, शिप्रा आदि में स्नान करने की परंपरा है। इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा भी पढ़नी और सुननी चाहिए।
. रविवार 26 मई को गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश का अभिषेक करें। गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं ।