
भाजपा के रीवा लोकसभा के तीसरी बार के प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के लिए उनके साथ कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल , देवतालाब विधायक गिरीश गौतम , गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह मौजूद थे। जनार्दन मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को लेकर हम सभी उसी राह में चल रहे हैं। रीवा में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जनार्दन मिश्र ने कहा कि मैं 10 सालों तक सांसद रहने के बावजूद भी मेरा घर रीवा शहर में नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भरत ने भगवान राम की चरण पादुका सिंहासन पर रखकर शासन किया था उसी प्रकार मैंने भी कुर्सी पर जनता की चरण पादुका रखकर सेवा की है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जनार्दन मिश्र ने रीवा को विकसित करने के लिए बहुत काम किए है। इसी कारण से कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस से नाखुश हुए हैं एवं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।