
ज्वाइंट कमिश्रर गुलाब चंद्र बने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो
अलीगढ़ राज्यकर विभाग तालानगरी जीएसटी भवन में तैनात ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी रेंज गुलाब चंद्र का शासन ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो के पद पर प्रमोशन कर दिया है । जेसी एसआईबी अलीगढ़ में करीब डेढ़ साल से तैनात हैं । शासन के आदेश के तहत ट्रांसफर आदेश नहीं होने तक अलीगढ़ में ही सेवाएं देंगे । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति से अपर मुख्य सचिव डा . नितिन रमेश गोकर्ण के निर्देश पर पर उप सचिव रघुवीर प्रसाद ने 29 अप्रैल की शाम को प्रदोन्नति आर्डर जारी किया । मंगलवार को तालानगरी जीएसटी भवन में प्रभारी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक डा . एसएस तिवारी , एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो अपील अजय कुमार वर्मा , जेसी कारपोरेट देवी सिंह , जेसी ऑडिट शिखा यादव , जेसी रेनू सिंह ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो के पद पर पदोन्नत हुए गुलाब चंद्र का स्वागत करते हुए सम्मानित किया । एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक डा . श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि जेसी एसआईबी के प्रमोशन का पत्र शासन से आ गया है । फिलहाल उनका स्थानांतरण नहीं हुआ है । स्थानांतरण आदेश जारी होने तक अलीगढ़ जोन में जेसी एसआईबी का कार्य देखते रहेंगे । फरवरी 2024 एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक के पद से रिटायर होने वाले डा . आरएन शुक्ला , ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक विभा पांडेय , जेसी एसआईबी सत्येंद्र गौतम ने बधाई दी । इस मौके पर डीसी एसआईबी अखिलेश सिंह , डीसी आरके सिंह , एसआईबी शिव कुमार सिंह , एसी डा . अभिषेक सिंह , एसी सचलदल साधना चौहान , एसी देवेंद्र सिंह , एसी प्रतीक आदि मौजूद रहे।