
‘ नतीजे आने से पहले भाजपा में घमासान ; चार पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग , जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र
जिलाध्यक्ष ने पहले निष्कासित करने का पत्र था बाद में दूसरा पत्र जारी किया गया । इससे पार्टी में अंदरूनी कलह शुरु हो गई है । क्योंकि जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई मांग की गई है उनकी नजदीकी कुछ जनप्रतिनिधि और बड़े नेताओं से है । मनवीर चौधरी ने कहा है कि जिलाध्यक्ष और सांसद पर हो कार्रवाई । जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है , उनमें जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा उर्फ अन्नू आजाद , जिला कार्यालय मंत्री अमित चौधरी और जट्टारी से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके मनवीर चौधरी शामिल हैं । जिलाध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि उक्त पदाधिकारियों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम का विरोध किया । विरोधी पार्टियों के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार किया । अत : इनके खिलाफ अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण कठोर कार्रवाई की जाए ।