
अयोध्या
बीकापुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय गौरा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद द्वारा किया गया।
शिविर में लगभग 254 मरीज का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई । जरूरतमंद लगभग 160 मरीजों को लेंस का चश्मा नि: शुल्क वितरित किया गया । शिविर में आए सभी मरीजों का शुगर, बी पी एवं पल्स की निशुल्क जांच की गई । लगभग तीन दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को अयोध्या आई हॉस्पिटल एंबुलेंस की सहायता से ऑपरेशन हेतु ले जाया गया । कैंप में राजू निषाद, दीपू कोरी, राकेश कुमार, गया प्रसाद, बालक राम, दिनेश कोरी, चंद्रपाल निषाद आदि ने सहयोग प्रदान किया है ।