A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

शराबी पिता ने नाबालिक पुत्री पीट कर मौत के मुंह में धकेला।

अयोध्या।
गुरुवार की देर शाम बारा गांव में सरयू नदी में मिली किशोरी की शव के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी अरुणकुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक शव बारा गांव के पास सरयू नदी में एक किशोरी का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस को सुराग मिला कि युवती का मिला शव गोसाईगंज कोतवाली अंतर्गत गौहनिया मजरे सोनहने निवासी रमेश यादव की पुत्री सोनिया 17 की है । पुलिस मृतका के घर पहुंची तो पिता गायब मिला । पुलिस का शक तब और गहरा गया जब कई दिन से सोनिया गायब थी और किसी ने कोई गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नही दी थी ।पुलिस ने जब मृतका की मां से कड़ी पूंछताछ किया तो मां ने सारी कहानी बयां कर दिया। एएसपी ने बताया कि सोनिया का गांव के ही एक युवक दारा यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच वह गांव के अन्य युवक जो मुंबई में रहता है उससे सोनिया फोन पर बात करना शुरू कर दिया था । दारा को यह बात नागवार लगी। दारा ट्रेलर ड्राइवर है । वह जब गांव आता तो रमेश यादव को छककर शराब पिलाता था । गत 24/25 फरवरी को भी दारा ने रमेश को शराब पिलाया और सोनी के फोन करने की बात उसके पिता रमेश को बतायी। शराब के नशे में वह घर आया और गुस्से में सोनिया को मारा पीटा तथा गला दबा दिया जिससे सोनिया की मौत हो गयी। *मौत के बाद दारा,सोनिया का बड़ा बाप सहजराम उर्फ मुन्नू यादव व सोनिया के चचेरे भाई रोहित यादव के साथ रात में डेरा की ट्रेलर पर सोनिया के शव को ईट के टुकड़े से भरी बोरी के साथ बांधकर रमेश सरयू नदी में फेंक आया। आरोपियों को रविवार की दोपहर1बजे पंडित का पूरा,गौहनिया के पास से गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को छिपाने में प्रयुक्त ट्रेलर,1रस्सी व ईट के टुकड़े को बरामद कर लिया। सोनिया का पिता रमेश फरार है जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है ।
*मामले के खुलासे में थाना प्रभारी परशुराम ओझा, उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह,जवाहर पाल, कमलेश कुमार,सिपाही जगत यादव,राजेन्द्र यादव व महिला सिपाही कविता यादव की भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!