
ओडिशा/कोरापुट: एचएएल-एचएएमएस (HAL HAMS) मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन की नई कार्यकारिणी के चयन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री जदुनाथ सोरेन को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया है जबकि श्री प्रमोद कुमार समंतराय को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपाध्यक्ष पद पर श्री मिश्रा खोरा, रामा साहू, विभूति माहालिक, घेनू कदम, अमिय नायक, तपस नायक, बनमाली नायक और एस. एन. मूर्ति को चुना गया है।
सचिव मंडल में गौर गोपाल दास, सूरज कुमार दास, मुरली पटनायक, संजीब पटेल, महेश मोहंती और हिमांशु मिश्रा को शामिल किया गया है।
श्री मनोरंजन पंडित को कोषाध्यक्ष (Treasurer) बनाया गया है, जबकि श्री नंदन सेनापति को संगठन सचिव (Organising Secretary) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री मृत्युञ्जय माहाली को उपमहासचिव (Deputy General Secretary) और श्री रमा पात्रो को उप-संगठन सचिव (Deputy Organising Secretary) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई कार्यकारिणी के गठन से यूनियन कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा आने की उम्मीद जताई जारही है।