
एडीएम ने जनपद में तेज हवायें, वज्रपात एवं वर्षा के दृष्टिगत मौसम सम्बन्धी एडवाइजरी जारी की
————————
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया है कि मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा निरन्तर जारी किये जा रहे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यह संभावित है कि जनपद में आगामी कुछ दिनों में तेज हवायें, वज्रपात एवं वर्षा हो सकती है। उन्होने जनपद में तेज हवायें, वज्रपात एवं वर्षा के दृष्टिगत मौसम सम्बन्धी एडवाइजरी जारी की है और कृषकों/पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपनी फसल को सुरक्षित कर लें, खेतों में कटी फसल को खुले में न छोड़े, बिजली के तारो के नीचे गेहू के गट्ठर न छोड़े, पशु चारे व भूसा आदि को सदैव ढक कर रखें, गेहूॅ क्रय केन्द्र आदि पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये फसल सुरक्षित रखे जाये। वज्रपात के दौरान पक्के भवन/स्थान पर ही शरण लें, वज्रपात के दौरान नदी व तालाबों के किनारे, एकल वृक्ष तथा बिजली के खम्भों के पास न जायें। विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें कि वे नदी अथवा तालाब/जलाशयों में नहाने न जाये। दामिनी एवं सचेत मोबाइल एप का अनुश्रवण करते रहे। मौसम विज्ञान केन्द्र एवं जिला/स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनी एडवाइजरी/एलर्ट पर विशेष ध्यान रखें।
———————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित