
सीकर. भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। समारोह समिति के सदस्य अनिल तिड़दिया ने बताया कि शनिवार को अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज द्वारा मशाल जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा। मशाल जुलूस के संयोजक भीम सेना राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया ने बताया कि मशाल जुलूस कल्याण सर्किल से शाम 6 बजे शुरू होगा। विसर्जन अम्बेडकर सर्किल पर किया जाएगा। 14 अप्रैल रविवार को खटीकान प्याऊ से समता रैली का शुभारंभ किया जायेगा, जो शहर के प्रमुख मागों से होती हुई अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचेगी।