A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तराखंड

ओवरलोड मिट्टी के डंपरों से उड़ती धूल से हो सकता है बड़ा हादसा।

वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित:

 

रुड़की। मंगलौर क्षेत्र के लढोरा में खनन के ओवरलोड़ डम्पर आखिर किस के इशारो पर भीडभाड़ वाले क्षेत्र में दौड़ रहे हैं। वहीं लंढोरा में खनन के डंपर से 2 दिन पहले भी बड़ी घटना हुई है जिससे दो युवाओं के ऊपर डंपर चढ़ गया था। और जिले में भी खनन के डम्पर से कई घटनाएं हो चुकी है और कई बार लोगो ने ओवरलोडिंग खनन के डंपरो के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया है। वहीं क्षेत्रय पुलिस को टूव्हीलर वाहन पर तीन सवारी ही दिखाई देती है। ओर क्षेत्रय जनता के वाहनो को रोक कर चेकिंग कर मोटी रकम के चालान भी काटे जाते है। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को ओवर लोड़ खनन के डम्पर नही दिखाई देते जो रोड़ पर चलने वाले लोगों की आँखों में ओवर लोड़ खनन के डंपरो से उड़कर मिट्टी डलती दिखाई नहीं देती जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वही सूत्रों की माने तो खनन माफिया आधे खनन के डम्परों को ही ई-रवन्ने जारी करते है बाकी आधे डम्पर बिना रवन्ने के चल रहे है जिस्से राजस्व को लाखों का चुना लगाया जा रहा है। अब इसमे खनन अधिकारी वह क्षेत्रय पुलिस की मितिभगत है। या नही इसे तो वही जाने लेकिन जिस तरह बेखोफ खनन माफिया खनन कर रहे है उसमें तो दाल में काला नजर आ ही रहा है। सूत्रों की माने तो खनन माफिया लढोरा क्षेत्र में एक दो खेत से मिट्टी उठाने की परमिशन लेते है लेकिन खनन माफिया परमिशन की आड़ में कई खेतो से मिट्टी उठाकर ठिकाने लगा रहे है। ओर वही जितनी घनमीटर मिट्टी उठाने की परमिशन है उससे अधिक मिट्टी उठा कर ठिकाने लगा रहे है जिससे राजस्व को लाखो का चूना लग रहा है। वही खनन अधिकारी जांच कर कार्रवाई का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ते है। आखिर एसी क्या वजह है जो सम्बंधित अधिकारी कार्रवाई नही करते कही सेटिंग गेटिंग का खेल तो नही चल रहा है। अफसोस जनक बात इतना सबकुछ होने के बाद भी प्रशासन इन खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!