A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024मध्यप्रदेश
लोगो डिजाइन में विदिशा की छात्रा ने बाजी मारी

- लोगों डिजाइन प्रतियोगिता में जिले की छात्रा ने देश में चौथा स्थान हासिल किया
कलेक्टर श्री वैद्य ने छात्रा द्वारा तैयार किए गए लोगो डिजाइन की भूरि-भूरि प्रशंसा की
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 में आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में विदिशा जिले की छात्रा सुश्री नेहा प्रजापति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया है भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की छात्रा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया है साथ ही 1100 की राशि छात्रा के बैंक खाते में भेजी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने विदिशा जिले के हैदरगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम बसियाकला में निवासरत बीएससी फर्स्ट ईयर की 19 वर्षीय छात्रा सुश्री नेहा प्रजापति द्वारा लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए चौथा स्थान हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छात्रा नेहा द्वारा लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रेषित प्रशंस्ति पत्र को कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने अपने हाथो से नेहा को प्रदाय किया है।
इस दौरान कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, श्रीमती शशि मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी छात्रा द्वारा लोगो डिजाइन में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर शुभकामनाएं अभिव्यक्त की है।
सहायक नोडल डॉक्टर दीप्ति शुक्ला ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोगो डिजाइन करें, स्लोगन लिखे प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें विदिशा जिले की छात्रा सुश्री नेहा प्रजापति ने भी सहभागिता की थी। प्रतियोगिता उपरांत देश के पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए हैं जिनमें जिले की छात्रा सुश्री नेहा प्रजापति ने चौथा स्थान हासिल किया है।