
टांडा ( अंबेडकरनगर)। दबंगों की पिटाई से खुद को बचाने के लिए किशोरी ने सहजोरी गांव स्थित सरयू नदी में छलांग दी। गोताखोरों की असफलता के बाद एसडीआरएफ टीम को उसकी खोज के लिए लगाया गया लेकिन बुधवार देर शाम तक किशोरी का पता नहीं चल सका था।
थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर के सहजोरा गांव में एक दिन पहले मंगलवार को गांव निवासी मुईनुद्दीन अपने साथियों के साथ पटाखा दाग रहा था। बताया जाता है कि इस पर फातिमा (17) पुत्री मोहम्मद अहमद ने घर के सामने पटाखा दागने से मना किया।
आरोप है कि इस पर विपक्षियों ने उस पर हमला बोल दिया। खुद को बचाने के लिए फातिमा वहां से भागी। पीछे पीछे हमलावरों को आता देख खुद को बचाने के लिए किशोरी ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। हमलावर मौका देख वहां से भाग खड़े हुए।
इस बीच जानकारी होने पर एसओ संदीप कुमार राय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पहले गोताखोरों को नदी में उतारा गया। जब काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो बुधवार को एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। बुधवार देर शाम तक टीम ने किशोरी की तलाश करने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका ।