लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा लटियाल मंदिर पुजा अर्चना कर लोगों को किया संबोधित
कांग्रेस की मिडिया खबर नहीं छापते यादि खबर लगा भी दे तो इंडी पुलिस इनकमटैक्स की रेड पड़ जाती है

फलोदी लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा लटियाल नगरी फलोदी जिले में पहुंच कर लोगों को संबोधित किया तथा आमजन से रुबरु होते हुए कहा कि बुथ लेवल कार्यकर्ता से शुरूवात कर कांग्रेस को मजबूत करना है सभी को करणसिंह उचियारड़ा बन कर चुनाव लड़गे जब जाकर अपन मजबूत होंगे भाजपा प्रत्याशी को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि क्या दस साल में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोई पब्लिक का कार्य नहीं किया यदि कोई कार्य किया है तो बताना यदि दस साल गजेंद्र सिंह को आजमा कर देख लिया तो एक बार करणसिंह उचियारड़ा को भी आजमाकर देखें यादि आप पर खरा नहीं उतरा तो मुझे भी नाकर देना वहीं पुर्व विधायक किसनाराम विश्नोई ने शेरगढ़ क्षेत्र में बाबुसिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या नाम दिया गया है जलशक्ति मंत्री का मिठी मांसी वास्तव में मिठी मांसी है ऐसे कई आरोप लगाया गया जब रिपोर्टर द्वारा पुछा गया कि क्या आपकी जित को निशत है क्या मानते हैं तो जबाब था कि ये सभी जनता पर है