
हुसैनाबाद प्रतिनिधि
मुस्लिम सामाजिक संस्था की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
फोटो :
हुसैनाबाद / पलामू:
मंगलवार को मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी जमील अहमद उर्फ आरजू खान ने की. संचालन जुबैर अहमद ने किया, बैठक में मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ स्वास्थ, और समाज के असहायों लोगों को मदद करने के साथ साथ समाज में फैल रहे नशामुक्ति के खिलाफ अभियान चलाने पर विचार विमर्श किया गया, और संस्था को बेहतर बनाने के लिये हुसैनाबाद उम्मीद ऑर्गेनाइजेशन का गठन किया गया,.जिसमें सर्वसम्मति से ऑर्गेनाइजेशन का संरक्षक समाजसेवी शेर अली, जमील अहमद उर्फ आरजू खान, जुबैर अहमद, अफजल खान., सैयद मशरूर अहमद,अध्यक्ष समाजसेवी मोईन खान को बनाया गया. सचिव मो. इसरार आलम हरिहरगंज, उपाध्यक्ष कासिम सिद्दीकी, कैश सिद्दिकी. इसरार , सहसचिव कामरान खान, महताब खान, इबरार खान, कोषाध्यक्ष अफरोज आलम, महफूजल रहमान, दिलजान अंसारी. मीडिया प्रभारी शेख मुजाहिद, को बनाया गया. बैठक में मुख्य रूप से अराफात शमशाद, अबरार खान, मो. फैज, अख्तर रज़ा कादरी, इमरान खान. वारिश राईन, मदरसा खैरुल इस्लाम के सदर फिरोज सिद्दीकी, मुख्य रूप से शामिल थे.