
संवाददाता अरविंद कोठारी
ठाणे: आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर इंदिरा नगर वागले स्टेट के प्ले लर्न ग्रो प्री स्कूल में विद्यार्थियों के लिए आषाढी एकादशी के कार्यकम का आयोजन किया गया।स्कूल के संचालक ने पलाखी भी निकली इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विट्ठल, रखुमाई और वारकरी की पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। आषाढ़ी के अवसर पर प्ले लर्न ग्रो प्री स्कूल के विद्यार्थियों ने भक्तिमय माहौल में वितुनामा का जाप किया। इस अवसर संचालक रेखा जैन और शिक्षिका आशा रूपाली और प्राची बड़ी संख्या में बच्चों के माता पिता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। रेखा जैन बताया कि पूरे शैक्षणिक वर्ष में कई अलग-अलग पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे।