
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल* जिला शान्ति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला शान्ति समिति द्वारा सदैव की भांति आगामी आने वाले त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील जिलेवासियों से की है। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 28 अगस्त को कश्यप जयंती, 5 सितम्बर को ईद मिलाद-उन -नबी तथा 06 अगस्त को गणेश विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को त्यौहारों के पूर्व सड़क की मरम्मत कराने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि विद्युत विभाग नगर की बिजली लाईन का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि विद्युत तार खम्भों पर झूले नहीं और अकारण विद्युत कटौती नहीं की जाए। विद्युत कटौती अपरिहार्य होने पर पूर्व से ही सूचना दे दी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि थाना प्रभारी, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकरी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस मार्ग की सड़कों तथा विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सार्वजनिक रूप से गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना इस तरह से की जाए कि यातायात प्रभावित नहीं हो।
त्यौहारों के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका के माध्यम से नगर में ही चलित विसर्जन कुण्ड बनाए जाएगे। जहां घरों में रखी जाने वाली गणेश प्रतिमा तथा छोटी गणेश प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा। हर मूर्ति के विसर्जन के लिए नदियों के आस-पास जाने की आवश्यकता नहीं है।
बड़ी मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था सोन नदी में दियापीपर एवं नवलपुर में की जाएगी। इन्हीं स्थानोे पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, एसडीओपी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री जन्मेजय सिंह, नगर निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल, लक्ष्मण गुप्ता, शानउल्ला खान, राहत सिद्दीकी, सलीम अहमद तथा विभिन्न मस्जिदों के सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।