A2Z सभी खबर सभी जिले की

खनियाधाना जनपद पंचायत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

पिछोर (शिवपुरी) जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन एवं पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी ममता शाक्य की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चयन समिति खनियांधाना द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनंतिम सूची जारी की गई, एसडीएम ममता शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया की खनियांधाना आंगनबाड़ी केंन्द्रो में  कार्यकर्ता के 09 तथा सहायिकाओं के 98 पद रिक्त थे! जहां 53 सहायिका तथा 06 कार्यकर्ता पदों की चयन समिति द्वारा अनंतिम सूची जारी की गई है! जिसमें किसी भी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति लगाना है,तो वह सात दिवस के अंदर ऑनलाइन दावे आपत्ति लगा सकते हैं! खनियाधाना सीडीपीओ प्रियंका बुनकर ने बताया कि विभाग द्वारा ऑनलाइन सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है,जिसमें सहायिकायों की सूची इस प्रकार है,आदिवासी बस्ती पीपलखेड़ा नीतू बदरेतिया,हीरापुर मनीषा आदिवासी,पन्चराई(आदिवासी बस्ती) रचना आदिवासी,सीतापुर पूजा आदिवासी,ककरऊ बधारी  संजना आदिवसी, राधापुर (कफार) रामश्री आदिवासी ,कालीपहाड़ी 02 हंसमुखी आदिवासी,आदिवासी मोहल्लाचंदुपहाड़ी सुमित्रा आदिवासी,पीपल खेड़ा आरती आदिवासी,हरीपुर रामकुवर पाल,हुरीराजकुमारी रजक ,तप्रण बघारी प्रियंका लोधी,वीरपुर 1 साक्षी पुरोहित,लहर्रा शिवानी लोधी,सिनवाल खुर्द क्रांति अहिरवार, हरिजन मोहल्ला बमोरखुर्द सोनम वंशकार हरिजन मोहल्ला, सोलार कला अर्चना लोधी, रिजोदा फोटो यादव,बघर्वरा 1 रचना लोधीमादोनकला प्रियंका जाटव,रेड्‌डी हिम्मतपुर मनीषा लोधी,मायापुर कु. रुबी लोधी,मानपुर पूजा जाटव ,मनका आकांक्षा जाटव,मुहारी खुर्द नीलम लोधी,मोहन गढ़ सालोरा अनुष्का राजा चौहान ,मसूरी राधिका यादव,कंचनपुर रुचि यादव, कालीपहाड़ी डामरोन कु. संगीता अहिरवार,गड़रौली संस्कृति गौर,ठाकुर मोहल्ला भगवंतपुरा, आकांक्षा बनाफर,विशुनपुरा राजकुमारी विश्वकर्मा,सूरज पुरा (गोलाकोट) वसंती जाटव,बुडनपुर अंजना यादव,भगवतपुरा प्रियंका बनाफर,विजरावन प्रभा आदिवासी सहरिया,बमोरकला सिद्धपुरा संध्या आदिवासी,बमोरकलां कन्चनपुरा संध्या आदिवासी,,पिपरा / पिपरा मिनी सोनम लोधी,अमुहाय राजा बेटी,धर्मपुरा सुआर्थी यादव,पौठ्याई रक्षा कोली,राजापुर आशा जाटव,कालीपहाड़ी-01कु.संगीता अहिरवार,सेकरा ममता जाटव,हुकुमपुर विष्नु यादव,ओढ़ी गायत्री साहू,नई आदिवासी बाती मायापुर निधी ,शर्मापोटा कु नेहा रजक,रमपुरा दीप्ति यादव,

  • कुटावली रचना जाटव,हरिजन बस्ती घिलोन्दरा प्रियंका जाटव,मजरा धमधोली दीप्ति यादव वही चयनित कार्यकर्ता के पद पर मजरा धमधोली वर्षा यादव,हिनोतिया बिलकेश लोधी,बामोरकला सिद्धपुरा संध्या आदिवासी,बामोरकलां कन्चनपुरा संध्या आदिवासी,हरिजन बस्ती मुहारी स्वीटी लोधी,नई आदिवासी बस्ती मायापुर निधी शर्मा।

Back to top button
error: Content is protected !!