A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री लालाजी काग के निधन पर परिवार जनों ने दान की उनकी आंखें

 

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। सिंघाना के निकट ग्राम साला में दिनाँक 24/08/2025 रविवार को सिर्वी समाज के वरिष्ठ, काग परिवार के लालाजी काग का निधन हो गया। लेकिन जाते-जाते लालाजी दो लोगों की जिंदगी में रोशनी कर गए। दु:ख की इस घड़ी में उनके पुत्र तेजाजी काग, बाबूलाल काग एवं परिजनों के द्वारा उनकी आंखें दान करने का निर्णय लिया गया। उनकी आंखें दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेगी। इस दुख की घड़ी में काग परिवार का यह निर्णय एक प्रेरणास्पद उदाहरण है। जो अन्य लोगों को भी समाज सेवा के कार्यों हेतु प्रेरित करता रहेगा। नेत्र दान महादान के इस कार्य हेतु रक्त ज्योति मंच सिंघाना द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। उन्होंने परिजनों से चर्चा कर एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर के बड़वानी प्रभारी डॉक्टर चक्रेश पहाड़िया को सूचना दी। उन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। नेत्रदान जैसे कार्यों के लिए समाज में नई सोच के साथ-साथ जागरूकता आवश्यक है। काग परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद परमपिता परमात्मा आपके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!