
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,
बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा के पास सोमवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने मांदरा पंचायत के मुखिया शंकर बेलदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी में मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने करीब से तीन राउंड फायरिंग की। इसमें शंकर बेलदार के पैर में दो और कमर में एक गोली लगी। घटना के बाद समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि शंकर बेलदार मुखिया होने के साथ-साथ कोयला कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।