
रीवा के सिरमौर विधानसभा से बीएसपी के पूर्व विधायक राजकुमार उरमलिया पुलिस के स्थाई वारंट के मामले मे फरार चल रहे थे। जिन्हें डभौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहां से न्यायालय द्वारा इन्हे जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार उरमलिया को डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिए हैं। आचार संहिता के कारण फरार वारंटीयो के खिलाफ धर पकड़ अभियान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा चलाया गया है। बिजली विभाग से संबंधित पुराना प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था जिसमें स्थाई वारंट जारी किया गया था इसके बावजूद भी हाजिर नहीं हो रहे थे। इनके खिलाफ अतरैला थाना में भी कई धाराओं पर मामला दर्ज था। उन पर टी आई की वर्दी फाड़ने और गला दबाने का भी आरोप था। इस मामले में उन्हें सजा भी सुनाई गई थी।