
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
*थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करके चोरी के सामान सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा बैरागर लगुचा रोड महाकाल ट्रेडर्स कबाडी की दुकान से दो नफर अभियुक्त 1.रुपनारायन पुत्र इतवारी लाल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी कस्बा निघासन, पलिया रोड थाना निघासन जिला खीरी 2.दीपक शुक्ला पुत्र गोवर्धन शुक्ला निवासी केसरीगंज थाना लहरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के एक अदद बोरिंग मशीन हेण्ड चालित रंग नीला, 12 अदद पाईप प्रत्येक 10 फुट, 01 अदद पाइप 05 फुट, 01 अदद सिकंजा, 01 अदद बोंगी 07 इन्ची, 02 अदद पत्ती 05 फुट, 02 अदद पत्ती 01 फुट, 01 अदद लट्ठा बोंगी 05 फुट, 01 अदद चेन चाबी 04 फुट व 01 अदद टू व्हील ट्राली रंग ग्रे बरामद किया गया।