
ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या वासियों के लिए अच्छी खबर।नगर निगम अयोध्या ने 10% टैक्स की दी छूट।सभी भवन स्वामियों के गृह व जलकर टैक्स पर 10% की छूट का मिलेगा लाभ।1 मार्च से हुआ लागू, 31मार्च तक टैक्स जमा करके कर सकते है,भुगतान।जलकर गृह कर जमा करने के लिए नगर निगम द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की भी सुविधा उपलब्ध। फरवरी माह के अंतिम मे नगर निगम की बोर्ड की हुई थी बैठक। बैठक में महापौर और सदस्यों के द्वारा टैक्स पर 10% की छूट को लेकर हुआ था प्रस्ताव।नगर निगम के मुख्य क्रर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार ने दी जानकारी।