
जिला संवाददाता अमन वर्मा
रामसनेहीघाट तहसील इलाके में कोटवा सड़क स्थित यूनिवर्सल इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने इस्तीफा की पेशकश कर सब कुछ चौंका दिया है। इस स्टीफे के पीछे उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है।
यूनिवर्सल इंटर कॉलेज की स्थापना सन 1996 में रसीद अहमद सिद्दीकी प्रधान के कार्यकाल में हुई थी।और वह इसके पहले प्रबंधक बने थे।मौजूदा एसडीम आर बी वर्मा इसके संरक्षक थे।और वर्तमान में उनके पुत्र संरक्षक है।स्थापना के समय यूनिवर्सल इंटर कॉलेज केवल बालिकाओं के शिक्षण के लिए था।रशीद अहमद के निधन के बाद उनके पुत्र मोहम्मद आरिफ जलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बने।आज आरिफ जलाल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।और इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को भी सूचित किया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि कमेटी और प्रशासन द्वारा प्रबंधक पद को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।
हालांकि सूत्रों की माने तो इस्तीफे के पीछे कुछ और कारण है। और खराब स्वास्थ्य तो बहाना है। कहीं ना कहीं प्रबंधक और कमेटी के सदस्यों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ रहा था। जिसको लेकर प्रबंधन पर दबाव था। और इसीलिए और इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए है। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी इसके बाद विद्यालय की कमेटी और प्रशासनिक अधिकारी क्या फैसला लेते हैं।