
फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र स्कॉलर्स इंटर नेशनल स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को हो गया। कैंप दो दिन पहले शुभारंभ चेयरमैन नरेश यादव ने किया था।
समर कैंप में छात्र छात्राओं ने योगा,बैडमिंटन, घुड़सवारी आदि का आनंद लिया।चेयरमैन नरेश यादव,प्रिंसिपल प्रियंका कटोच ने बताया पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं के जीवन में खेल, योगा आदि का भी बहुत महत्व होता है।इससे बच्चो का शारीरिक,मानसिक दोनो विकास होते है।कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए।