
शहडोल मध्यप्रदेश सांसद हिमाद्री सिंह के क्षेत्र के मांगो को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने लिया संज्ञान शीघ्र ही सारनाथ एक्सप्रेस का चंदिया रोड में , नर्मदा एक्सप्रेस का वेंकट नगर में अंबिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का कोतमा में स्टॉपेज देने का आश्वासन
मिला है .
इसके अलवा चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस को अंबिकापुर तक बढ़ाने और अंबिकापुर से अनूपपुर होकर मुंबई तक नई गाड़ी चलाने का सांसद द्वारा अनुरोध किया है।