
⚡ करंट लगने से खेत मालिक और श्रमिक की मौत, परिवारों में छाया मातम
—
➡️ काशीपुर के ग्राम गणेशपुर में खेत में पानी की मोटर लगाते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
➡️ मृतकों में खेत मालिक भूपेंद्र सिंह (70) और श्रमिक सलविंदर सिंह उर्फ निंका (24) शामिल हैं।
➡️ सलविंदर पानी की मोटर चला रहा था, तभी उसे करंट लगा और वह तड़पने लगा।
➡️ भूपेंद्र सिंह उसे बचाने पहुंचे, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए।
➡️ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, बाद में अस्पताल ले जाने पर भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
➡️ भूपेंद्र सिंह के तीन बेटे हैं, जिनमें से एक बेटा इंग्लैंड में रहता है।
➡️ सलविंदर सिंह के पिता का निधन पहले ही हो चुका था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी।
➡️ उसका भाई लखविंदर सिंह पहले से बीमार है, अब मां और भाई ही परिवार में बचे हैं।
➡️ हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा है और गांव में शोक की लहर है।
🟣🔵⚪🟢🟡🟠
*उधम सिंह नगर*