
अनुशासन का दम भरनेवाली महिलाओं का सम्मान करने कि बात कहने वाली भाजपा सारणी के नेता कर रहे महिला का अपमान एक जून से एक्मियुप्रेशर पाथाखेड़ा पार्क में ओम शिव शक्ति का ठेका होते ही भाजपा महामंत्री सारणी प्रकाश शिवहरे ने वहां काम करने वाली दो महिलाओं को बिना कारण काम से निकाल दिया
जिसका विरोध करने पर भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे उसके भाई दिपक शिवहरे ने महिला को कहा मेरे हिसाब से काम करना होगा मुझे खून करना होगा मैं जहां बूलाउगा वह आना होगा अगर ये सब बातें मंजूर हे तो ठीक वर्ना कल से काम पर मत आना महिला ने इस बात कि सुचना वार्ड 17 पार्षद भाजपा गणेश महस्की को दि तो वो समझाने आए तो उनके साथ भी प्रकाश ने अभद्र व्यवहार किया ओर कहा निकल जा यह से हमारे मामले में बीच में मत बोल कहकर भगा दिया तब महिला ने इसकी शिकायत सारणी थाने में कि जहां
मामला कि जांच कर कार्रवाई का आस्वाशन सारणी थाना प्रभारी अरविंद कुमारे कहीं अब देखना यह हे महिला का अपमान महिला से अश्लील शब्द कहने वाले भाजपा सारणी के महामंत्री पर पार्टी क्या एक्शन लेती हे क्योंकि भाजपा खुद कहती हे हम महिला का सम्मान करते हे तो ये कैसा सम्मान हे जहा महिला को महज इसलिए काम से निकाल दिया कि वोठेकेदार के कहने पर मिलने नहीं आएगी उसे खुश नहीं करेगी उन्होंने महिला के साथ-साथ वार्ड पार्षद जो कि खुद भाजपा के हे उनको भी अपशब्द कहे मामले कि दिन भर चर्चा चलती रही देखना यह हे कि उक्त महिला को काम पर रखा जाता हे कि नहीं ओर दोनों भाई पर पार्टी एक्शन लेती हे की नहीं