A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

सारणी भाजपा महामंत्री प्रकाश‌ के बिगड़े बैल महिला को काम से निकाला दि अश्लील गाली एवं धमकी

अनुशासन का दम भरनेवाली महिलाओं का सम्मान करने कि बात कहने वाली भाजपा  सारणी के नेता कर रहे  महिला का अपमान एक जून से एक्मियुप्रेशर  पाथाखेड़ा पार्क में ओम शिव शक्ति का ठेका होते ही भाजपा महामंत्री सारणी प्रकाश शिवहरे ने वहां काम करने वाली दो‌ महिलाओं को बिना कारण काम से निकाल दिया

जिसका विरोध करने पर भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे उसके भाई दिपक  शिवहरे ने महिला को कहा मेरे हिसाब  से काम करना होगा मुझे खून करना होगा मैं जहां बूलाउगा वह आना होगा अगर ये सब बातें मंजूर हे तो ठीक वर्ना कल से काम पर मत आना महिला ने इस बात कि सुचना वार्ड 17 पार्षद भाजपा गणेश महस्की को दि तो वो समझाने आए तो उनके  साथ भी प्रकाश ने अभद्र व्यवहार किया ओर कहा निकल जा यह से हमारे मामले में बीच में मत बोल कहकर भगा दिया तब महिला ने इसकी शिकायत  सारणी थाने में कि जहां

मामला कि जांच कर कार्रवाई का आस्वाशन सारणी थाना प्रभारी अरविंद कुमारे कहीं अब देखना यह हे महिला का अपमान महिला से अश्लील शब्द कहने वाले भाजपा सारणी के महामंत्री पर पार्टी क्या एक्शन लेती हे क्योंकि भाजपा खुद कहती हे हम  महिला का सम्मान करते हे तो ये कैसा सम्मान हे जहा महिला को महज इसलिए काम से निकाल दिया कि वो‌ठेकेदार के कहने पर मिलने नहीं आएगी उसे खुश नहीं करेगी उन्होंने  महिला के साथ-साथ वार्ड पार्षद जो कि खुद भाजपा के हे उनको भी अपशब्द कहे मामले कि दिन भर चर्चा चलती रही देखना यह हे कि उक्त महिला को काम पर रखा जाता हे कि नहीं ओर दोनों भाई पर पार्टी एक्शन लेती हे की नहीं

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!