पाली*आज मेवाड़ा कलाल समाज के सभी परगनो से पाली महापंचायत में पधार कर पुरे पाली में समाज की जो एकता प्रदसित की हे और प्रशासन को चेतावनी देते हुए यह आगाह किया है कि अब मेवाड़ा समाज चुप बैठने वाला नही है अगर समय रहते प्रशासन और सरकार द्वारा कार्य वही नही की तो इससे भी ज्यादा संख्या में समाज बंधु सामिल होकर उग्र प्रदर्शन कर सकता है अब सरकार तक भी संदेश पहुंच चुका है इस सब के लिए सभी मेवाड़ा समाज बंधु बधाई के पात्र हैं सबसे ज्यादा मात्र शक्ति को बधाई देता हूं जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पधार कर अपनी शक्ति का जबरदस्त तरीके से पर्द शन किया
*आपका रूपचंद मेवाड़ा अध्यक्ष मेवाड़ा कलाल समाज सुमेरपुर*