
खारडा में मांगीलाल राठौड़ के घर ढूंढो उत्सव समारोह में सरपंच प्रतिनिधि व खारड़ा GSSS के उपाध्यक्ष ने शिरकत की। रोहट क्षेत्र के खारड़ा में मांगीलाल राठौड़ मेघवाल के घर पोत्र के ढूंढो उत्सव समारोह में सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, खारड़ा जीएसएस के उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ने शिरकत कर पोत्र की लंबी उम्र की कामना की मेघवाल राठोड़ परिवार के बालाराम जी ,मांगीलाल जी, रामलाल जी, देवाराम जी ,शंकर लाल जी ने अतिथियों का साफा पहनकर स्वागत किया इस मौके पर गिनायक भेरजी चोटिला ,रतनाराम ,पुकाराम बामणिया ,कानाराम देवाराम, मांगीलाल जी ढूंढो उत्सव में शामिल हुए मौके पर भवरलाल चौधरी वार्ड पंच मंगलाराम उदाराम गाजनगढ़ जसाराम, चुन्नीलाल, ललित ,प्रकाश जी गर्ग, कानाराम मीणा सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी वह भाई गिनायक मौजूद रहे