
गोदाम कीपर सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दि किसान सहकारी साथा चीनी मिल में 35.24 लाख की करीब 1137 क्विंटल चीनी के बंदरों द्वारा चट कर लिए जाने के प्रकरण में कारखाना प्रबंधक ने रविवार को गोदाम कीपर समेत दो के खिलाफ थाना जवां में अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया गया है । साथा चीनी मिल घोटाला मिल में लाखों की चीनी के घोटाले का मामला प्रकाश में आने पर शासन स्तर से जांच गठित की गई थी । जिला लेखा परीक्षा अधिकारी , सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा ने दि किसान सहकारी चीनी मिल साथा का ऑडिट किया । स्टॉक के भौतिक सत्यापन में गोदाम में काफी अंतर मिला था । इस मामले में गोदाम कीपर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके । जांच कमेटी ने प्रभारी गोदाम कीपर महीपाल सिंह एवं गोदाम कीपर गुलाब सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था । अब इस मामले में थाना में कारखाना प्रबंधक महेश शर्मा ने थाना जवां में अमानत में खयानत के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी गहनता से विवेचना कराकर अग्रिम कार्रवाई की | जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में जांच में शीरे का टैंक खाली व बिल्कुल सूखा मिला । एक बूंद भी शीरा नहीं मिला । मिल 2021 में बंद हो चुकी है एवं शीरे का अंतिम वितरण 07 जुलाई 2022 को किया जा चुका है ।