A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

नागोद पुलिस को मिली सफलता देशी कट्टा लेकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

सतना:नागोद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –
दिनांक 27.03.2024 को जुर्म जरायम पतारसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बारापत्थर का प्रिंस यादव नयागांव रैकवार ढाबा के सामने रोड पर हाथ में एक अदद देशी कट्टा लेकर लोगो को डरा धमका कर भय एवं आतंक का माहौल ब्याप्त कर रहा है मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु हमराही स्टाफ एवं साक्षी के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर प्रिंस यादव को दस्तयाब कर उसे मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए उसकी तलासी ली गई जो कि उसके कमर में पीछे दाहिने तरफ एक अदद देशी कट्टा भरमार पुराना इस्तेमाली मिला जिसके संबंध में बैध कागजात की माँग की गई जो कि कोई दस्तावेज का नहीं होना बताया आरोपी प्रिंस यादव पिता रामप्रवेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बारापत्थर थाना नागौद जिला सतना म.प्र.का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत घटित करना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से पेश करने पर उक्त देशी कट्टा मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके पर उपस्थित साक्षियों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 184/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध सदर पंजीबद्ध कर आऱोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः- प्रिंस यादव पिता रामप्रवेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बारापत्थर थाना नागौद जिला
सतना म.प्र.
जप्त मशरुका- एक अदद देशी कट्टा भरमार कीमती 2500 रुपये

सराहनीय भूमिका – सउनि. हेमराज सिंह, प्रआर.अर्पित सेन , अनिल यादव , स्नेह साहू ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!