A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

खाद्य वस्तुओं की जांच व नशीली दवाइयों के खिलाफ करें कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त इकबाल खान ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिए निर्देश

सीकर. आमजन को शुद्ध और ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों की बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्य से कम सैम्पल लेने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही लगातार खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लेकर जांच करवाने पर जोर देते हुए अमानक पाए जाने वाले सैम्पलों से संबंधित विक्रेता के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

खाद्य एव औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान ने कम उपलब्धि वाले एफएसओ के कार्य की आगामी माह में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला औषधि नियंत्रण अधिकारियों के कार्य की समीक्षा करते हुए नशीली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण संयुक्त आयुक्त डॉ एसएन धौलपुरिया ने प्रदेशभर में कार्यरत एफएसओ के कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत पूरे वर्षभर कार्रवाई की जानी है और इस अभियान की समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री कर रहे हैं। अतः सभी एफएसओ खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। अभियान के तहत मिलावट करने वाले बडे़ व थोक व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनेे निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कार्यरत कुछ एफएसओ का कार्य सराहनीय है, जबकि कुछ का काम संतोषजनक भी नहीं है। इसमें सुधार होना चाहिए।

वीसी में स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह, डीसीओ बलदेवाराम, ताराचंद, एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा, कमल गहलोत मौजूद थे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!