
पं. गिरधारी लाल मेहता नगर (रसूलपुर गिरसा) निवासी दिवंगत अमर बहादुर सिपाही थे। वर्ष 1995 में सड़क हादसे में उनकी मौत हो चुकी है। उनके पांच बेटियां हैं। पति की मौत के बाद पत्नी मीरा ने चार बेटियों की शादी कर दी थी। छोटी बेटी की शादी दिसंबर में होनी है। शादी में उपहार के लिए जेवरात आदि बनवाकर रखे गए थे।
मंगलवार रात करीब नौ बजे वह अपनी बेटी के साथ कमरे में सो गई। बुधवार सुबह नींद खुली तो देखा कि गृहस्थी वाले कमरे का दरवाजा खुला है। चोर कमरे में रखे बाॅक्स का ताला तोड़ कर उसमें रखी एक हीरे की अंगूठी, दो सोने की अंगूठी, पायल, पेटी, कपड़ा, बर्तन और 15 हजार रुपये नकदी उठा ले गए थे। मीरा के मुताबिक उन्होंने आंगन में जाल लगवाया था।