विज्ञान भवन बनकर तैयार, नए सत्र से चलेंगी कक्षाएं

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में विज्ञान भवन बनकर तैयार हो गया है। इससे अब विज्ञान वर्ग के छात्रों को अपने भवन में बैठकर पढ़ाई करने की सहुलियत मिल जाएगी। अब तक विज्ञान वर्ग के छात्र, वाणिज्य भवन में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे।
वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद विज्ञान वर्ग के छात्रों को पढ़ने के लिए वाणिज्य भवन में बैठना पड़ता था, इससे छात्रों को असुविधा होती थी। विश्वविद्यालय के विज्ञान वर्ग में सात विषयों से एमएससी व एक विषय से बीएससी संचालित होती है। इसमें कुल 180 विद्यार्थियों की सीट है।
भवन नहीं होने से छात्रों को प्रैक्टिकल में भी असुविधा होती थी, लेकिन विज्ञान वर्ग का भवन बनने से छात्रों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही छात्रों को लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब के लिए कैंपस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। विज्ञान संकाय की डीन प्रो. प्रकृति राय ने बताया कि भवन बनने के बाद इसी सत्र से ही छात्रों को विज्ञान भवन में बैठने के निर्देश दे दिए गए हैं। नए सत्र से सभी कक्षाएं विज्ञान भवन में ही संचालित होंगी।