ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत युवा पूंछ। थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि ग्राम सेसा के पास रेलवे ट्रैक पर खंभा क्रमांक 1223 के नजदीक एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दलवीर सिंह, कान्स्टेबल दिग्विजय सिंह, बृजेश कुमार, होमगार्ड उत्तम ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 भर्ष रही होगी। उसने भूरे रंग की चैकदार शर्ट और नीला लोवर पहना हुआ था। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।