
तमंचे की नोंक पर युवक से छिनैती का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। रंजिशन युवक को तमंचे की नोंक पर आरोपियों ने मारपीट कर उससे छः हजार रूपये छीन लिये। पीड़ित युवक ने शुक्रवार को कोतवाली में पंाच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के पूरे वासी हरनाहर निवासी पदमकांत के पुत्र अनुपम उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गुरूवार को उसे जलेशरगंज बाजार में एक आरोपी ने फोन कर बुलवाया। वहां पहले से मौजूद चार अन्य आरोपियों मे से एक ने उस पर तमंचा सटा दिया। इस बीच उसकी बाइक पर दो आरोपी बैठ गये और उसे जबरिया सांई कुटी धारूपुर ले आये। यहां बैंक आफ बडौदा शाखा के पीछे एक विद्यालय मे ले गये। आरोप है कि वहां युवक को आरोपियों ने मारापीटा और उसका वीडियो बना लिया। आरोपियों मे से एक ने उसकी जेब से छः हजार रूपये छीन लिये। आरोपियों ने पीडित को शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।