A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

कानूपर से कटरा गुलाब सिंह मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,‌मानक के विपरीत कार्य पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

कानूपर से कटरा गुलाब सिंह मार्ग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,‌मानक के विपरीत कार्य पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
सरकार से की जांच तथा कार्रवाई की मांग

बहुप्रतीक्षित कानूपुर -कटरा गुलाब सिंह मार्ग के निर्माण में भारी धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, मीडिया को मौके पर बुलाकर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने तीन दिन पहले डामल की गई सड़क से उखड़ चुकी गिट्टी ,कई जगह दर्रा पड़े हुए जगह को दिखाया, ठेकेदार से शिकायत कर घटिया सामग्री न इस्तेमाल न करने की बात पूछने पर कई लोग बोल पड़े,सुनील कुमार पाठक ने आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि ठेकेदार के लोग कहते हैं कि ऐसे ही बनेगा, ये मरम्मत कार्य है, विभाग से शिकायत करने की बात पर कहा कि सभी जानते हैं, कुछ नहीं होगा, जहां चाहो शिकायत करो,तेज तर्रार युवा मोहम्मद जीशान ने कहा कि सालों पहले गड्ढों में गिट्टी भरा गया था, उसको भी ठेकेदार इसी निर्माण में दिखा दिया है, कुल 10-15‌ ट्रक गिट्टी डाली गई होगी, बजाय एमलशन डालने के पानी डालकर रोल कर दिया गया, संतोष दूबे ने कहा कि निर्माण के पहले नियमानुसार एक बोर्ड लगता है,जिस पर कुल लागत, निर्माण सामग्री, निर्माण पूरा होने की तिथि दर्शायी गई होती है, मगर यहां कुछ नहीं हुआ, पौने चार करोड़ रूपये में इस तरह देखा जाय तो आधे खर्च में घटिया सड़क बन पायेगी,जो एक बरसात भी नहीं झेल पायेगी, जबकि इस सड़क के मानक विहीन निर्माण की खबर ट्विटर पर माननीय नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री जी को भी टैग की गई है, गम्भीरा ग्राम सभा के पिण्टू सिंह, आलोक शुक्ला ने यहां तक कहा कि सरकार ईमानदार एजेंसी से सड़क के निर्माण की जांच कराये, भारी घोटाला उजागर होगा,‌ मनमानी पर उतरे ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,
सलमान खान, अनिल पाठक, सचिन पाठक,नशीम अहमद, भोले शुक्ला,नीरज सिंह, कामता प्रसाद, संतोष मिश्रा, लाल जी प्रजापति, अभेन्र्द प्रताप सिंह,नसीम अहमद, सुजीत प्रताप सिंह, चन्द्रमा पाण्डेय,, शारदा दूबे, सगीर अहमद, अतीक अहमद, अंकुर शुक्ला, आशीष सिंह के साथ ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे,सभी ने घटिया सामग्री के इस्तेमाल तथा मानक के विपरीत हो रहे निर्माण पर गहरा रोष प्रकट करते हुए अविलम्ब जांच पड़ताल तथा कार्रवाई की मांग जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों तथा प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी से की है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!