
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में आयोजित क्रीड़ा महोत्सव के पांचवें दिन रविवार को कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी में कला संकाय ने वाणिज्य संंकाय को दोनों राउंड में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।विज्ञान संंकाय की बालिका वर्ग के खो-खो प्रतियोगिता में टीम ए व टीम बी के बीच मुकाबला कराया गया। इसमें टीम ए ने टीम बी को दोनों सेटों में हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली है। बालक वर्ग का खो-खो प्रतियोगिता वाणिज्य संकाय व कला संकाय के बीच खेला गया। इसमें कला संकाय ने वाणिज्य संकाय को छह अंंकों से हराकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली है।
इस दौरान डाॅ. जय सिंह यादव, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. विनीश कुमार, डॉ. हाफिज खान, डॉ. मुन्नू खान, डॉ. विनीता रावत, इंद्रकुमार सिंह, प्रद्युम्न कुमार दुबे, हेमंत यादव मौजूद रहे।