A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

देशबन्धु चितरंजन दास की99 वी पुण्यतिथि मनाई गई।

” देशबंधु चितरंजन दास की 99 वीं पुण्यतिथि मनाई गई ”
महान स्वतंत्रता सेनानी, सुप्रसिद्ध भारतीय नेता, अधिवक्ता, कवि, पत्रकार देशबंधु चितरंजन दास की 99 वीं पुण्यतिथि गया के स्थानीय आजाद पार्क स्थिति इनके प्रतिमा के समक्ष मनाई गई।
सर्वप्रथम इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ,दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1922 मे आयोजित गया अधिवेशन के अध्यक्ष चितरंजन दास थे जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोतीलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल सहित सभी प्रमुख नेता शामिल थे।
नेताओं ने कहा कि आज गया के आजाद पार्क में देशबंधु चितरंजन दास की प्रतिमा स्थल के बगल में गया नगर निगम द्वारा मूत्रालय बना कर आजाद पार्क का मुख्य द्वार एवं प्रतिमा स्थल को दूषित करने का काम किया गया है, जिसे वहां से हटाना नितांत आवश्यक है।
नेताओं ने कहा कि देशबंधु चितरंजन दास कई स्वतंत्रता सेनानी के मुकदमा लड़ने तथा कई बड़े- बड़े शैक्षणिक संस्थानों की भी स्थापना करने का काम किया ।
नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन स्थल गया जिला के स्वराज पुरी केनदुई में देशबंधु चितरंजन दास की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!