A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान
जोधपुर डिस्कॉम7/3/2024 के निर्देशानुसार रोहट में सहायक अभियंता की मोजुदगी में आज शनिवार को जनसुनवाई की गई।।

जोधपुर डिस्कॉम7/3/2024 के निर्देशानुसार रोहट में सहायक अभियंता की मोजुदगी में आज शनिवार को जनसुनवाई की गई।। रोहट रोहट बिजली घर में श्रीमान सचिव प्रशासन जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के आदेश अनुसार जोधपुर डिस्कॉम सचिव 7 मार्च 2024 के निर्देशानुसार समस्त परी, एवं सेवा के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह पंवार व कनिष्ठ अभियंता सुभाष चौधरी की मौजूदगी में रोहट ऑफिस में 9/3/24 शनिवार को जनसुनवाई की गई जनसुनवाई के दौरान 8 उपभोगताओं ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें 6 उपभोगताओं के शिकायत का हाथों हाथ निवारण किया गया वह दो उपभोगताओं के रोहट के फतेह सिंह के बिल में नाम परिवर्तन व खारड़ा में हरि ओम पुत्र संपतराम खारोल के घरेलू बिजली कनेक्शन लंबित है शनिवार को जनसुनवाई की गई वह कल10/3/24 रविवार छुट्टी के दिन भी जनसुनवाई की जाएगी