कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। मुरादाबाद जनपद के धर्म सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कांठ में मंडलीय आईसीटी पर आधारित शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक व संस्थान के प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्त ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्त ने वर्तमान समय में आईटीसी प्रशिक्षण शिक्षक समय की आवश्यकता है, इसलिए हम सभी को इस कक्ष में शामिल करना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रशिक्षण में बिजनौर के उप प्राचार्य महावीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद अजीत कुमार, डॉ. मोनिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण में शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी की भूमिका एम एस के बारे में बताया। 12 खड़ी का अभ्यास चाटबॉट, स्विफ्ट के माध्यम भाषा एवं गणित का शिक्षण तथा विषय सामग्री विकसित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। शिव नादर फाऊंडेशन, खान अकादमी कन्वेजीनियस संस्था जिओ एम वॉइस संस्था के सदस्यों रुचि गोयल, मोहम्मद ताहिर, शैलेंद्र, राजेंद्र प्रसाद, अंकित कुमार, राहुल द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला और प्रशिक्षण के दौरान डायट के प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह रावत, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. नेहा इकबाल, डॉ.तीन वर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. स्नेहलता राव, पुलकित शर्मा, अजय विक्रम सिंह, शीतल कुमार, डॉ. लोकेंद्र कुमार, मुकुल कौशिक आदि उपस्थित रहे। संचालन डायट प्रवक्ता अभिषेक भारद्वाज द्वारा किया गया।