
” मोदी सरकार की सहमती से अडानी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया_ कॉंग्रेस ”
प्रधानमंत्री के करीबी गौतम अडानी इंडोनेशिया से सस्ता कोयला खरीद कर भारत में महंगे दर पर बिज़ली उत्पादन संयंत्रों को सप्लाय कर 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, केंद्र सरकार की सहमती से करने की घटना से देशवासियों में भयानक आक्रोश है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार। युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, श्रवण पासवान, आदि ने कहा कि अडानी इंडोनेशिया से खरीदे कोयला को भारत लाते ही , इसकी कीमत दुगुनी कर विभिन्न विद्युत उत्पादन संयंत्रों को दिया, जो बिना केंद्र सरकार के सहमती का सम्भव नहीं है।
नेताओं ने कहा कि अडानी के महंगे कोयले देश के विभिन्न विद्युत उत्पादन संयंत्रों से उत्पादित बिज़ली देशवासियों को महंगे भाव में मिला रहा है ।
नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, आमजन की आवाज राहुल गांधी के आज दोबारा गौतम अडानी द्वारा 32 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाला को देशवासियों के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रमुखता से रखने के बाद संपूर्ण देश में कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता सम्पूर्ण देश के घर – घर, ज़न – ज़न, में पहुँचाने का काम कर रहे हैं, ताकि मोदी सरकार के सहमती से हुए इस घोटाले के बारे में लोग जान सके।
नेताओं ने अडानी बंधु द्वारा किए गए कोयला घोटाला की सी बी आई जांच कराने की मांग की है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज