
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट। कैमूर भभुआ सदर थाने के जस्ट बगल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग से लोगों में भय उत्पन्न हुआ और अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों का कहना है कि आग किस कारण लगी इसकी जानकारी अभी नही हुई है आग से आस पास के सभी छोटे बड़े पेड़ पौधे जल कर हुए राख और देख ते ही देखते आग विक्राल रुप ले लिया तत्काल अग्नी समन विभाग को खबर दी गई पहुंच कर अग्नी समन विभाग ने फौरन आग पर काबू पालिया और बड़ा हादसा टला यह बताते चलें की सदर थाना के बगल में बहुत ही गन्दगी रहती है इसपर नाही पुलिस प्रशासन की नज़र है और ना ही नगर पालिका वालोंकी जब की जिला का सदर थाना है बगल में सभी अधिकारियों का आना जाना होता है